यदि आप संगठित हैं तो आप सुरक्षित हैं। आज देश को तोड़ने वाली और राष्ट्र विरोधी अनगिनत ताकतें पूरा जोर लगा रही हैं कि किसी न किसी तरीके से राष्ट्र की अखंडता को खंडित किया जाए। पाकिस्तान और आतंक समर्थित गन्दी राजनीति करने वालों की कमी नही है। आइये मिलकर ऐसे गद्दारों को रोकें।