निवास स्थान :- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
जन्म स्थान :- फतेहपुर, उत्तर प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :- +91 9889797912
ईमेल :- kuldeeptiwari@janudghosh.com

जन उद्घोष सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री कुलदीप तिवारी जी एक कर्मठ एवं विचारवान व्यक्तिव के धनी हैं। राष्ट्रभक्ति, माँ भारती की सेवा एवं समाज को समृद्ध व प्रगतिशील बनाने का विचार लिए हुए श्री कुलदीप तिवारी जी सदैव इस दिशा में कार्यरत हैं। मानवता ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है एवं मानव जीवन मूल्यों की रक्षा हमारा मूल कर्तव्य। जातिवाद, अलगाववाद, क्षेत्रवाद, भेदभाव, ऊँच नीच, जातिपरक आरक्षण जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध श्री कुलदीप तिवारी जी ने सदैव ही जनमानस को जागरूक कर आध्यात्म, राष्ट्रप्रेम व विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है। आज की युवा पीढ़ी पर हावी हो रहे पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव और कथित आधुनिकता की दौड़ से हटकर गौरवशाली एवं वैज्ञानिक द्रष्टिकोण से परिपूर्ण भारतीय संस्कृति से जुड़ाव व प्रचार प्रसार एवं अपनी जड़ों से से जुड़े रहने के लिए युवा वर्ग एवं बच्चों को आपके माध्यम से सदैव प्रेरित किया जाता रहा है।

भारत की वर्तमान में सबसे बड़ी समस्यायें अनियंत्रित जनसँख्या, धर्मान्तरण एवं अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ के विरुद्ध श्री कुलदीप तिवारी जी ने अभियान चला रखा है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से, मीडिया चैनलों व प्रशासन तथा अन्य मंचों तक अपनी बात रखकर तत्परता से इस दिशा में कार्यरत हैं। मातृभाषा हिंदी के प्रति लगाव, स्वच्छता एवं शिक्षा के लिए सदैव लोगों जागरूक करने में भी श्री कुलदीप तिवारी जी का बड़ा योगदान है।

शिक्षण कार्य से सम्बद्ध माननीय अध्यक्ष जी काफी समय से व्यक्तिगत रूप से स्वयं जन जन तक पहुँच कर अकेले ही गरीब व असहाय वर्ग की सहायता के साथ साथ समाज के प्रति अपना दायित्व और कर्तव्य पूर्ण करने में लगे रहे और अब इस स्ववित्तपोषित संस्था के माध्यम से अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। आपके मार्गदर्शन में हम सभी सदस्य दृढसंकल्पित रूप से संगठन की मूल भावना के अंतर्गत कार्य करने के लिए सदैव तत्त्पर हैं। माननीय अध्यक्ष जी को उनकी कर्मठता, अपने दायित्वों के प्रति सजगता और सामाजिक सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए बधाई एवं संगठन के सभी सदस्यों की तरफ से शुभकामनाऐं।

वन्दे मातरम।