दिनांक 30 सितम्बर, श्री मुकेश शर्मा जी महानगर अध्यक्ष बीजेपी के साथ उनके कार्यालय में जन उद्घोष सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री कुलदीप तिवारी जी की औपचारिक मुलाकात हुयी जिसमे जन उद्घोष सेवा संस्थान को  समर्थन एवं  मार्गदर्शन के लिए चर्चा हुयी।

साथ में संगठन महासचिव दीपक शुक्ल जी, संगठन सचिव श्री एस. पी. कंचन जी और साथ में पूरी महानगर बीजेपी कार्यकारिणी ….श्री अशोक तिवारी जी महानगर उपाध्यक्ष, श्री सुनील यादव जी महानगर उपाध्यक्ष, त्रिलोक अधिकारी जी महामंत्री, रामऔतार कनोजिया जो महामंत्री, पुष्कर शुक्ला जी महामंत्री, शिव शंकर शर्मा जी अवध प्रान्त उपाध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा व अन्य।

सभी को संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया और सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।

वन्दे मातरम!