आज दिनांक 29 सितम्बर प्रातः लोहिया पार्क गोमतीनगर लखनऊ में हिदुस्तान अखबार द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता की सपथ” दिलाने हेतु आयोजित विशाल कार्यक्रम में जन उद्घोष सेवा संस्थान की भी सक्रिय उपस्थिति रही। माननीय अध्यक्ष श्री कुलदीप तिवारी जी के साथ सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राष्ट्र को स्वच्छ रखने तथा गन्दगी न फैलाने और न ही किसी और को फैलाने देने के लिए सपथ ली।
सपथ माननीय उपमुख्यमंत्री उ.प्र. श्री दिनेश शर्मा द्वारा दिलायी गई और सभा में कैबिनेट मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी , कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल टण्डन जी, मंत्री स्वतन्त्र प्रभार श्रीमती स्वाति सिंह जी, विधायक श्री अविनाश त्रिवेदी जी , मनकामेश्वर मंदिर की महंत सहित अन्य कई सम्मानित गण उपस्थित थे।